नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के’ आम्रपाली लीजर वैली सोसायटी में रहने वाले एयरफोर्स के एक रिटायर्ड सैनिक के खाते से 1 लाख 11 हजार रूपये निकालने का मामला सामने आया है। मामला कार्ड क्लोनिंग का हो सकता है क्योकि डेबिड कार्ड रिटार्यड सैनिक के पास था और उन्होंने डेबिड कार्ड से संबंधित कोई भी गोपनीय जानकारी किसी से भी साझा नहीं की थी। बावजूद इसके उनके अकाउंट से छह बार में रूपये निकाल लिए गए। इसकी जानकारी मोबाइल पर मैसेज आने पर हुई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एयरफोर्स से रिटायर्ड बृज बिहारी अस्थाना अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित आम्रपाली लीजर वैली सोसायटी में रहते हैं। उनका पेंशन खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। रिटायर्ड सैनिक के खाते से छह बार में 1.11 लाख रुपये निकाल लिए गए। बृज बिहारी अस्थाना का कहना है कि उन्होंने डेबिड कार्ड से संबंधित कोई भी गोपनीय जानकारी किसी को नहीं दी। डेबिड कार्ड उनके पास ही था। बैंक खाते से 1.11 लाख रूपये निकालने का मैसेज आने पर उनके होश उड़ गए। तुंरत बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करके डेबिड कार्ड बंद करवाया। बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज पाठक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: