farewell-parti-st-josephs-school

ग्रेटर नोएडा: शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों का फेयरवेल कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमे 11वीं कक्षा के बच्चों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी के साथ साथ कई ने कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

st josephs school farewell parti st josephs school farewell parti

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू एवं मौजूद शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने 12वीं के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कमाना की.

यह भी पढ़ें:

किसानों का डीएनडी पर धरना जारी, PM आवास, जंतर-मंतर जाने पर हैं अड़े