nidhi-sharma-up-pcs

नोएडा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी पीएससी) द्वारा आयोजित पीसीएस 2016 परीक्षा के शुक्रवार को जारी अंतिम परीक्षा परिणाम में नोएडा के चौड़ा गांव की रहने वाली निधी शर्मा ने 32वीं रैंक हासिल की है। इसके बाद अब उनकी डिस्ट्रिक्ट ऑडिट ऑफिसर के पद पर नियुक्ति होगी। नोएडा सेक्टर-22 के चौड़ा गांव की रहने वाली निधि शर्मा का पीसीएस अधिकारी बनने का सपना था। जिसके लिए उन्होंने 2016 में पीसीएस की परीक्षा दी थी।nidhi-sharma

बीते शुक्रवार को इसका परिणाम घोषित किया गया। जिसमें निधि ने 32वीं रैंक हासिल कर नोएडा सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। वर्तमान में निधि असिस्टेंट डेवलपमेंट ऑफिसर (कॉपरेटिव) के पद पर बिसरख में कार्यरत हैं।

सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ने बुके देकर किया सम्मानित

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपी पीसीएस) द्वारा गत शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणाम में 32वी रैंक हासिल करने वाली नोएडा गौतमबुद्धनगर के चौड़ा गांव निवासी निधि शर्मा को उनकी गौरवमयी उपलब्धि पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) के सदस्यों ने बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि गर्व होता है जब कोई बेटी बड़ी उपलब्धि हासिल करती है क्योंकि बेटियों की इस उपलब्धि से अन्य बेटियों को प्रेरणा मिलती है। जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलता है। पिछले कुछ समय से जिस तरह ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर बेटियों ने हर क्षेत्र में उपलब्धिया हासिल की है वह काबिल ए तारीफ़ है। संस्था के सभी सदस्यों ने निधि शर्मा द्वारा परीक्षा में 32वी रैंक हासिल करने पर उन्हे बधाई एवं शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर निधि शर्मा ने कहा कि मेरी इस उपलब्धि में परिवार का विशेष सहयोग रहा खासकर पिता बृजमोहन शर्मा का जो एयरफोर्स सैनिक रहे है। उन्होने हमेशा मुझे एक बेटे की भांति प्यार दिया और हर परिस्थिति में मेरा उत्साहवर्धन किया। सम्मानित करने वालों में महासचिव अनिल भाटी,  देवेंद्र चन्दीला,  अरविन्द यादव, अर्चना,  अजय गौतम और रमीजा अलवी आदि सदस्य रहे।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड के सरकारी स्कूल से पढ़ा छात्र बना अंतरिक्ष वैज्ञानिक