नोएडा: सेक्टर 6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। सुचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब 10 बजे नोएडा प्राधिकरण के सेक्टर 6 स्थित दफ्तर के प्रशासनिक भवन में अचानक आग लग गई। आग लगने से प्राधिकरण के दफ्तर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में प्राधिकरण के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को आग लगने की सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि आग में नोएडा प्राधिकरण की कई महत्वपूर्ण फाइलें भी जल गई है।