death-from-Corona-in-Noida,

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जनपद के नोएडा शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मंगलवार को एक शख्स की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या तीन हो गई है। जानकारी के मुताबिक शारदा अस्पताल में भर्ती नोएडा सेक्टर-19 निवासी 60 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति की सोमवार देर रात मौत हो गई। मृतक की पत्नी भी शारदा अस्पताल में भर्ती है जिनका कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है।

मूलरूप से बनारस के रहने वाले अशोक कुमार सिंह (60) नोएडा के सेक्टर 19 में परिवार के साथ रहते हैं। गत पांच मई को थोडी दिक्कत होने पर उन्होंने कैलाश अस्पताल नोएडा की ओपीडी में दिखाया था। वह एक मीडिया संस्थान से जुड़े थे। कैलाश अस्पताल में कोरोना के लक्षण पाये जाने पर उनको पत्नी समेत कासना स्थित जिम्स ले जाया गया। यहां सैंपल लेने के बाद उन्हें पत्नी समेत गलगोटिया कालेज के क्वारंटीन केंद्र ले जाया गया। आठ मई को पति पत्नी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार देर रात उपचार के दौरान अशोक कुमार की मौत हो गयी।

इससे पूर्व नोएडा सेक्टर-22 में रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति तथा सेक्टर 66 में रहने वाले एक 65 वर्षीय व्यक्ति की पहले ही कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिले में अबतक कुल 224 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 135 लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं।