ग्रेटर नोएडा: नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच बहुप्रतीक्षित एक्वा लाइन मेट्रो जल्द ही शुरू होने वाली है। इसके लिए शुक्रवार को नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की 18वीं बोर्ड मीटिंग में नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन मेट्रो का किराया तय कर दिया। एनएमआरसी ने इस रूट के लिए कार्ड से न्यूनतम किराया 9 रुपये और अधिकतम किराया 45 रुपये रखा है। जबकि टोकन लेकर सफर करने वालों के लिए न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 50 रुपये निर्धारित किया है। कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को इसमें 10 फीसदी की छूट मिलेगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा (एक्वा लाइन) मेट्रो का किराया दिल्ली मेट्रो से सस्ता है।
स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने पर मिलेगी 10 % छूट
एक्वा लाइन मेट्रो में सफ़र करने के लिए कार्ड का इस्तेमाल करने वालों को इसमें 10 फीसदी की छूट मिलेगी। बोर्ड द्वारा मंजूर किराया सूची में न्यूनतम किराया 10 रुपये निर्धारित किया है। दो स्टेशन के लिए 15 रुपये, 3-6 स्टेशन के बीच 20 रुपये, 7-9 स्टेशनों तक 30 रुपये, 10-16 स्टेशनों के लिए 40 रुपये तथा 17 एवं उससे अधिक स्टेशनों के लिए प्रति व्यक्ति 50 रुपये किराया निर्धारित किया गया। वहीं स्मार्ट कार्ड धारकों के लिए न्यूनतम किराया 9 रुपये तथा अधिकतम 45 रुपये तय किया गया है। यानी स्मार्ट कार्ड धारकों को अन्य लोगों के मुकाबले 5 फीसदी की किराये में छूट मिलेगी।
एक्वा लाइन नोएडा के सेक्टर 71 से शुरू होगी और ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 स्थित ऑथोरिटी ऑफिस तक जाएगी। इस लाइन पर कुल 21 स्टेशन होंगे, जिनमें परी चौक, नॉलेज पार्क, एनएसईजेड जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन भी होंगे। एक्वा लाइन नोएडा के सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा के डिपो स्टेशन के बीच 29.7 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा लाइन मेट्रो का ट्रायल रन पूरा हो चुका है और इस लाइन को तकनीकी तौर पर मंजूरी भी मिल चुकी है। एक्वा लाइन मेट्रो रेल को शुरू करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा गया है। जैसे ही शासन से इसके उद्घाटन की तिथि तय हो जाएगी इसकी शुरुआत कर दी जाएगी।