ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र स्थित होंडा सीएल कम्पनी के इंजीनियर प्रमोद कुमार गुप्ता के खाते से एक लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। प्रथम दृष्टया यह मामला एटीएम क्लोनिंग का लगता है। क्योकि एटीएम कार्ड प्रमोद कुमार गुप्ता के पास ही था जबकि दूसरे राज्यों के एटीएम से उसके खाते से 1 लाख रुपये निकालें गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित के मुताबिक रुपये जयपुर व गुरुग्राम के अलग-अलग एटीएम से निकाले गए हैं, जबकि एटीएम कार्ड उसके पास ही था।
जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा में रहने वाले प्रमोद कुमार गुप्ता होंडा कम्पनी में इंजीनियर हैं। प्रमोद कुमार गुप्ता का खाता आईसीआईसीआई बैंक में है। बीते 27 फरवरी की रात व 28 की सुबह आठ किश्तों में उनके खाते से एक लाख रुपये निकाले गए। मोबाइल पर इसका मैसेज देखकर इंजीनियर के होश उड़ गए। इंजीनियर का एटीएम कार्ड उसके पास ही था। रुपये जयपुर व गुरुग्राम के एटीएम से निकाले गए हैं। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
50वें स्थापना दिवस पर CISF का अनोखा प्रयास, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम