ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के डेल्टा 2 सेक्टर में रहने वाले एक ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार चालक ने खुद को आग लगायी थी। जबकि मृतक के परिजनों ने ऑटो चालक के दो साथियों पर जलाकर मारने का आरोप लगाते हुए गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मूलरूप से हमीरपुर निवासी संतराम (20) ग्रेटर नोएडा के डेल्टा सेक्टर-2 में किराये पर रहता था। और ग्रेटर नोएडा में ऑटो चलाता था। दो दिन पहले उसने अपने साथियों के साथ पार्टी की थी। पार्टी के बाद उसके साथी वहां से चले गये थे। देर रात संतराम संदिग्ध परिस्थितियों में मकान के अंदर ही जला हुआ मिला। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। गंभीर हालत में पुलिस ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी मौत हो गयी।
युवक की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजन ग्रेटर नोएडा आ गये। परिजनों ने संतराम के ही दो साथियों को उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए सूरजपुर कोतवाली में दोनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर दो लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गयी है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चला है कि युवक ने खुद आग लगायी हो। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: