st-josephs-school

ग्रेटर नोएडा: शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल विद्यालय में नर्सरी के बच्चों के लिए विद्या आरंभ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नर्सरी में प्रवेश लेने वाले करीब 200 बच्चे एवं उनके अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि रेखा पूनिया के निर्देशन भरे अभिभाषण के साथ हुई। इस दौरान उन्होंने बच्चों के कुशल पालन-पोषण के अनेक गुर सिखाये। कार्यक्रम के दौरान सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजित की गई। जिसमें गीता, कुरान,  बाइबल, गुरुग्रंथ साहिब आदि धर्म ग्रंथों से हितोपदेश भी दिए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू एवं नर्सरी विभाग की मुख्य अध्यापिका सिस्टर निर्मला ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे स्कूल का सहयोग करें ताकि बच्चों को उनकी आकांक्षाओं के अनुरूप और अधिक बेहतर शिक्षा देने में सहायता मिल सके।

इस अवसर पर सीनियर विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सभी बच्चों को मिष्ठान वितरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें:

सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित: कनिष्क ने किया टॉप, महिलाओं में सृष्टि रही अव्वल