st-josephs-greno

ग्रेटर नोएडा: मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल में प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने राष्ट्रीय स्तर की सीआईएससीई खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी एवं विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। बतादें कि सेंट जोसेफ स्कूल ग्रेटर नोएडा के चार खिलाडियों ने गत 14-15 अक्टूबर को पुणे में खेली गई राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया।

प्रवीण कुमार ऊंची कूद (सीनियर वर्ग), देवांशु शर्मा ऊंची कूद (जूनियर वर्ग), हर्षित सोनी लंबी कूद (जूनियर वर्ग) एवं चारुल ने 100 मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया। दिवांशु शर्मा ने 171 सेंटीमीटर ऊंची कूद लगाकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

इसके अलावा 15 -16 अक्टूबर को हैदराबाद में हुई राष्ट्रीय योगा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए स्कूल के विभिन्न वर्ग में 21 बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में स्कूल के अलग-अलग आयु वर्ग में कुल 7 जूनियर, 14 सीनियर खिलाडियों ने हिस्सा लिया। सीनियर वर्ग में कक्षा 12 की छात्रा सईदा अफीफा किरमानी ने कांस्य पदक पर कब्जा किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य फादर मैथ्यू ने खिलाडियों की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी कोशिश की जाए तो एक सिक्के के दो पहलू हैं, हर असफलता हमें और अधिक परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित करती है, हमें हर सफलता से सीख कर आगे बढ़ने के लिए निरंतर लगे रहना चाहिए।