नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फ़ैल रहा है। गुरुवार को दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट जहांगीरपुरी में फिर 46 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को जहांगीरपुरी H ब्लॉक की तीन गलियों में 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव भी फूल गए हैं। बताया जा रहा है कि इन लोगों को नरेला स्थित क्वारंटीन सेंटर लेकर जाया गया है। इससे पहले भी बीते 18 अप्रैल को इसी इलाके में एक ही परिवार के 31 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। कुल मिलाकर आज दिल्ली में कोरोना वायरस के 128 मामले सामने आए हैं और 2 मौतें हुईं हैं। राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब 2,376 है, इसमें 1,518 सक्रिय मामले, 808 ठीक हो चुके मामले और 50 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीँ कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली में 90 इलाकों को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है।
जहांगीरपुरी, दिल्ली के H ब्लॉक की तीन गलियों से कोरोना वायरस के 46 मामले सामने आए हैं: जिला मजिस्ट्रेट (उत्तर) #COVID19
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2020