Rohini court Gang war in Delhi

राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गए। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट परिसर में शुक्रवार को गैंगवॉर हुआ। बदमाशों ने गोली मारकर दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर जितेंद्र गोगी (30) की हत्या कर दी। इस गैंगवॉर में गोगी समेत कुल 3 लोग मारे गए हैं। फायरिंग में 3 लोग घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, गोगी पेशी के लिए कोर्ट में आया था, जहां वकील की यूनिफॉर्म में पहले से मौजूद 2 शूटरों ने उस पर फायरिंग की। एक हमलावर पर 50 हजार रुपए का इनाम था।

दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि जब गैंगस्टर गोगी को कोर्ट में सुनवाई के लिए ले जाया गया तो दो अपराधियों ने उस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मार गिराया। घटना के वक्त कोर्ट रूम में मौजूद वकील ललित कुमार ने कहा कि जब हम कोर्ट रूम के बाहर बेल बॉण्ड वेरिफाई कर रहे थे, इतने में ही गोलियां चलने की आवाज आई। जैसे ही हम आगे बढ़े तो बहुत सारी गोलियां चलने की आवाज आई। इतने में पता चला कि गैंगस्टर गोगी को तीन गोलियां लगी. वो जख्मी हो गया। गोगी को गोली मारने आए लोग वकील की ड्रेस में आए थे। ललित ने आगे कहा कि जिस वक्त फायरिंग हुई कोर्ट रूम में जज भी मौजूद थे और करीब पांच से दस वकील मौजूद थे। गोगी के सिक्योरिटी में तैनात जवान ने जब गोली चलाई तो मौके पर ही दो वकील की ड्रेस में आए बदमाशों की मौत हो गई।

यह वाकया होते हुई जज उठकर चले गए थे। दिल्ली पुलिस ने गोगी पर चार लाख और हरियाणा पुलिस ने दो लाख का इनाम रख दिया। मकोका भी लगाया। आखिरकार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पिछले साल 3 मार्च को तीन गुर्गों समेत गोगी को गुड़गांव से दबोच लिया। सेल ने अपने एके-47 से लैस स्वॉट स्क्वॉड के साथ घेरा डाला तो गोगी ने एनकाउंटर के डर से खुद सरेंडर करने का वीडियो वायरल कर दिया। कहा जाता है कि अगर वीडियो वायरल नहीं होता तो गोगी समेत चारों बदमाशों का एनकाउंटर तय था। गोगी के साथ उसके कुख्यात शार्प शूटर कुलदीप मान उर्फ फज्जा, रोहित उर्फ मोई और कपिल उर्फ गौरव भी हत्थे चढ़ गए। इन सभी पर मिलाकर 10 लाख 50 हजार का इनाम था।