ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के ग्रैंडमा प्रीस्कूल एंड डे केयर में विश्व धरोहर दिवस मनाया गया। आज हम सब अपनी जीवन की व्यावसथा के कारण अपने देश की प्राचीन एवं बहुमूल्य सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक स्थलों की महत्वता नहीं पहचान पाते। ग्रैंड माँ स्कूल में बच्चों को बताया गया की यह सब इमारतें एवं स्थल हमे विरासत में मिले हैं और इनकी रक्षा करना हमारा कर्त्तव्य है। हम सबके लिए जागरूक होना अतिअवशयक है ताकि हमारी ऐतिहासिक और प्राकृतिक धरोहरों को आने वाली पीढ़ियों के लिए बचा कर रखे एवं उनके रखरखाव पर ध्यान दे।
इस अवसर पर प्राचार्य अनीता सिंगला ने बच्चों को बताया की भारत एक एतिहासिक देश हैं एवं अनगिनत झीलेंए स्मारकए भवनए महल से सुसज्जित है। बच्चों ने प्रमुख म्यूजियम एवं स्मारक का पर्यटन भी किया। बच्चों ने जाना की हमे इन स्थलों को साफ़ सुथरा रखना चाहिए एवं लोगों को भी जागरूक करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: