ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी के इस दौर में भीड़ इकट्ठी करना खतरे से खाली नहीं है। मौजूदा हालात को देखते हुए लोग कार्यक्रम आयोजित करने से डर रहे हैं। इसका असर शारदीय नवरात्र में प्रतिवर्ष होने वाले रामलीला मंचन, मेले अन्य कार्यक्रमों पर भी दिखेगा। श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा ने डिजिटल रामलीला मंचन के आयोजन का निर्णय लिया है। कार्यक्रम की सफलता के लिए रविवार को सेक्टर पाई-1 स्थित रामलीला मैदान में भूमि पूजन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि डिजिटल रामलीला का मंचन 17 से 25 अक्टूबर तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से रात 10 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन एवं प्रशासन की अनुमति के आधार पर डिजिटल रामलीला का मंचन किया जा रहा है, ताकि भीड़ इकट्ठी न हो सके। लोग घर में बैठकर ही डिजिटल रामलीला का आनंद उठा सकें। कोरोना संक्रमण काल में कलाकार रामलीला का मंचन नहीं कर सकते, इसलिए विगत वर्ष हुए मंचन की तैयार की गई सीडी के माध्यम से डिजिटल रामलीला का मंचन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर बड़ी सी स्क्रीन लगाई जाएगी। कमेटी के सदस्यों समेत 200 लोगों के आने की अनुमति है। कमेटी के मीडिया प्रभारी चैनपाल प्रधान ने बताया कि शहरवासी रामलीला मंचन देखने से वंचित न रह जाए, इसलिए जूम, फेसबुक लाइव व एक चैनल पर रामलीला मंचन का प्रसारण किया जाएगा। दशहरा के दिन रावण, कुंभकर्ण एवं मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाएगा। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस मौके पर कमेटी के मुख्य संरक्षक गोस्वामी सुशील, संस्थापक राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, आनंद भाटी, ममता तिवारी, बालकिशन, अजय नागर, वीरेंद्र मिश्रा, सुशील नागर, विमलेश रावत, महेश शर्मा, उमेश गौतम, धीरेंद्र भाटी, चैनपाल प्रधान आदि उपस्थित थे।