Heavy rains with strong winds in Delhi NCR

Heavy rains with strong winds in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में आज देर शाम मौसम ने अचानक पलटी मारी। धूल भरी आंधी के साथ ही तेज बारिश शुरू हो गई। कई जगह पेड़ गिरे हैं। जिस कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई और ट्रैफिक भी कुछ समय के लिए प्रभावित रहा।

NCR में लोगों को गर्मी से मिली राहत

काफी समय से दिल्ली-NCR में भीषण गर्मी पड़ रही थी. दिन में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा लोगों को खासा परेशान कर रही थी. दिन में लोग अपने-अपने घरों में कैद रहते थे. जरूर काम होने पर शाम को निलकते थे. वहीं बुधवार शाम पहले तो तेज आंधी-तूफान आया, फिर ओले गिरने और तेज बारिश हुई. बारिश के चलते मौसम काफी सुहाना हो गया. लोग बारिश में भीगते भी दिखाई दिए.

नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी आंधी का जोर रहा जहां कई स्थानों पर पेड़ गिरने की खबरें सामने आईं। जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार रुक गई और गाड़ियां जहां थीं वहीं थम गईं। धूल के गुबार से दृश्यता शून्य हो गई। आंधी के कारण कई जगह फ्लेक्स बोर्ड और होर्डिंग्स गिर गए। हालांकि अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि 19 से 24 मई तक बारिश होगी, जोकि आज सच साबित हुई। बुधवार यानी आज हुई बारिश की वजह से मई में पड़ने वाली प्रचंड गर्मी से लोगों को राहत मिलेगी। मौसम विभान ने साथ ही यह भी बताया था कि इस अवधि के दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से बहुत हल्की बारिश से साथ और तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की गति से चलने की संभावना है, जो गरज के साथ अस्थायी रूप से 50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं।