delhi-lock down

Delhi Lockdown Extend : देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू करने के लिए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार इसकी घोषणा करते हुए कहा कि लॉकडाउन से दिल्ली में कोरोना के संक्रमण में कमी आई है। केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में व्यापारियों, महिलाओं और दूसरे लोगों से बात हुई, सबने कहा कि केस कम हुए हैं लेकिन कड़ाई बरकरार रखने की जरूरत है। जिसके बाद दिल्ली में सोमवार 17 मई सुबह 5:00 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इस बार लॉकडाउन को और सख्त कर दिया गया है। कल से एक हफ्ते तक दिल्ली में मेट्रो भी नहीं चलेगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा- ’20 अप्रैल को मजबूरी में लॉकडाउन लगाना पड़ा था। 26 अप्रैल को पॉजिटिव रेट 35 प्रतिशत तक बढ़ गया था, उसके बाद से केस कम होना शुरू हुए, पिछले 2-3 दिनों में पॉजिटिविटी रेट घटकर 23 फीसदी पर आ गया है। सरकार मजबूरी एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें:

यूपी में 17 मई सुबह 7 बजे तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन