ग्रेटर नोएडा: लोकसभा चुनावों में शतप्रतिशत मतदान के लिए विभिन्न सामाजिक संगठन एवं सरकारी संस्थाएं अलग-अलग तरीकों से मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं l इसी क्रम में शनिवार को सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) ने ग्रेटर नोएडा के डीएसआर पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ पैदल मार्च निकालकर क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया l
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डॉo राहुल वर्मा ने कहा की सभी लोग गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करे। चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो इसके लिए पैदल मार्च का आयोजन किया गया। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोग जाति, धर्म से उपर उठकर मतदान करें। मतदाता जागरूकता अभियान में संस्था के महासचिव अनिल भाटी, देवेंद्र चंदीला समेत स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें:
ग्रेटर नोएडा के सेंट जोसेफ स्कूल में नर्सरी के बच्चों का विद्यारम्भ कार्यक्रम आयोजित