night-curfew-in-up

Night Curfew In Noida Ghaziabad: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद सहित राज्य के कई मुख्य जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव कर दिया है। अब नाइट कर्फ्यू का समय रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। इससे पहले रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से जारी आदेश के अनुसार लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, गोरखपुर, झांसी, बरेली, बलिया, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में नाइट कर्फ्यू रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान बिना जरुरी काम के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। सरकार ने सिर्फ आपातकालीन सेवाओं के लिए इससे छूट प्रदान की है।

उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित

उत्तर प्रदेश में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 20 मई तक स्थगित की गई है। मई के पहले सप्ताह में फैसला किया जाएगा कि परीक्षा करानी है या अन्य विकल्पों पर विचार करना है। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय की परीक्षा 15 मई तक स्थगित की गई है: दिनेश शर्मा, उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री