ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के अन्तरगत चार मूर्ति चौराहा के पास रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में नोएडा अट्टा मार्केट पुलिस चौकी के प्रभारी की मौत हो गई। चौकी प्रभारी अपनी निजी कार में सवार होकर सरकारी काम से गाजियाबाद जा रहे थे। चार मूर्ति चौराहा के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में दरोगा हरिराज सिंह की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दरोगा की मौत से पुलिस महकमे में शोक व्याप्त हो गया। एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों व कर्मियों ने पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी। इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हरिराज सिंह लंबे समय तक कासना और सूरजपुर कोतवाली में भी तैनात रहे थे।
मूलरूप से जनपद मुजफ्फरनगर के गांव पिलहेड़ा निवासी हरिराज सिंह (50) पिछले लंबे समय से उत्तर प्रदेश पुलिस में सेवाएं दे रहे थे। वर्ष 2017 में सब इंस्पेक्टर के पद पर प्रमोशन हुआ था। वर्तमान में वह नोएडा सेक्टर-20 कोतवाली के अंतर्गत आने वाली अट्टा चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हरिराज सिंह रविवार देर रात करीब 2.30 बजे सरकारी काम से गाजियाबाद जा रहे थे। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित चार मूर्ति चौराहे से तिगरी की तरफ जाते वक्त किसी अज्ञात वाहन ने उनकी निजी कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और चौकी प्रभारी गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने हरिराज सिंह को वृंदावन अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई। चौकी प्रभारी का शव सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन लाया गया, जहां एसएसपी वैभव कृष्ण, एसपी देहात विनीत जायसवाल आदि अधिकारियों व कर्मियों ने अंतिम विदाई दी। इसके बाद शव को उनके पैतृक गांव भेज दिया गया। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।