ग्रेटर नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाली अन्तरराष्ट्रीय प्रदर्शनी का उद्घाटन करने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। शुक्रवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने एक्सपोर्ट के बोर्ड रूम में पुलिस, प्रशासन, पीएमओ से एसपीजी के अधिकारियों, प्राधिकरण व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपीजी के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का गहनता के साथ निरीक्षण किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान एक्सपो मार्ट व उसके आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
जिलाधिकारी ने एक्सपो मार्ट में की बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में बहुत कम समय है। अत: सभी अधिकारी अपने-अपने कार्य में पूर्ण मेहनत के साथ जुट जाएं। कार्यक्रम से जुटी सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए, ताकि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हो सके। बैरिकेडिंग एवं हैलीपैड की स्थापना की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है। सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानकों के अनुसार सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया जाए। बैठक में पीएमओ से एसपीजी के अधिकारी, एसएसपी वैभव कृष्ण आदि अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: