ग्रेटर नोएडा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय इंस्टीट्यूट ऑफ आर्कियोलॉजी (पुरातत्व संस्थान) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ, केन्द्रीय मंत्री डॉ। महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर और बुलन्दशहर के विधायक भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संस्थान परिसर में पं. दीनदयाल की मूर्ति का भी अनावरण किया। प्रधानमंत्री ने नोएडा मेट्रो सिटी सेंटर से इलेक्ट्रॉनिक सिटी सेंटर (सेक्टर-62) सेक्शन का भी यहीं से शुभारंभ कर दिया है। प्रधानमंत्री ने बुलंदशहर में खुर्जा के नजदीक स्थापित होने वाले थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखी। बिहार के बक्सर में स्थापित होने वाले 1320 मेगावॉट क्षमता के थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रेटर नोएडा से ही किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि यहां आप मोदी मोदी कर रहे हैं और वहां कुछ लोगों की नींद हराम हो रही है।
यह भी पढ़ें:
ग्रेटर नोएडा के सिटी पार्क में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी (Flower Show)