ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क स्थित पटेल लोक सांस्कृतिक संस्थान परिसर में स्थित वीनस सैलून में काम करने वाली एक युवती व सैलून मालिक के बीच सैलरी के लेन देन को लेकर हुए विवाद में सैलून मालिक ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर युवती की डंडों से पिटाई कर दी और बाल पकड़ कर जमीन पर घसीटा। इस दौरान कुछ लोगों ने इस घटना का विडियो बना लिया. जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़ित युवती की तहरीर पर नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने सैलून मालिक व अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी सैलून मालिक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
यवुती ने बताया कि उसने दो महीने तक बतौर मेकअप आर्टिस्ट के रूप में वीनस सैलून में नौकरी की थी। आरोप है कि इस दौरान उसका शोषणा किया गया, इससे परेशान होकर युवती ने नौकरी छोड़ दी। पिछले दस दिनों से सैलून मालिक वसीम बकाया सैलरी के लिए घुमाता रहा। बीते शनिवार को युवती सैलरी मांगने पहुंची तो सैलून मालिक वसीम के साथी शेरा व वसीम के रिश्तेदार ने मिलकर उसको कमरे में बंद कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर तीनों आरोपियों ने उसको बेस बॉल के बैट व डंडे से पीटना शुरु कर दिया। युवती को पीटते- पीटते सड़क पर ले आए और इस दौरान कुछ लोग तमाशबीन बनकर देखते रहे और वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने युवती को आरोपियों के कब्जे से बचाने की हिम्मत नहीं दिखाई। पीड़िता मामले की शिकायत करने नॉलेज पार्क कोतवाली पहुंची ने उसकी सुनवाई नहीं हुई। बताया जाता है कि आरोपी सैलून मालिक ने युवती के खिलाफ पहले ही तहरीर दे दी थी। इस बीच घटना से संबंधित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें सैलून मालिक व उसके साथी युवती को पीटते हुए दिख रहे हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर पीड़िता एसएसपी से शिकायत करने पहुंची। मामला एसएसपी तक पहुंचने व सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई नॉलेज पार्क कोतवाली पुलिस ने आरोपी सैलून मालिक वसीम पुत्र शमसुद्दीन निवासी सेक्टर-12 नोएडा व उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी सैलून संचालक वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें:
आग लगने से बेघर हुए 54 परिवारों की मदद के लिए आगे आई सामाजिक संस्थाएं