ग्रेटर नोएडा: दादरी रेलवे रोड पर सोमवार को सब्जी मंडी के नजदीक स्कूल बस ने एक अज्ञात महिला को टक्कर मार कर कुचल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद बस ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने बस में बैठे बच्चों को बस से सुरक्षित उतारकर उनके घर भेजा। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक दादरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जीटी रोड स्थित कौशल्या र्वल्ड स्कूल की बस सोमवार दोपहर छुट्टी होने के बाद नगर के रेलवे रोड व आसपास में रहने वाले बच्चों को लेकर उनके घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में रेलवे रोड पर सब्जी मंडी के पास सड़क पार कर रही एक महिला को बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही महिला पहिया के नीचे आ गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी चालक व परिचालक बस छोड़कर फरार हो गए। इससे बच्चों में हलमच मच गई। आसपास के लोगों ने बच्चों को सुरक्षित बस से उतारकर घर भेज दिया। घटना के बाद बच्चे घबराए हुए थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि घटना की सूचना पाकर स्कूल के लोग मौके पर पहुंच गए थे। बच्चों को बस से उतारकर सुरक्षित घर भेज दिया गया था,जो बच्चे रह गए उन्हें दूसरी बस से भेजा गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह का कहना है कि बस की टक्कर से महिला की मौत हो गई। बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश की जा रही है। मृतक महिला के शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:
उत्तराखंड में बारात के वाहन सहित तीन अलग-अलग सड़क हादसों में 6 की मौत