scooty-accident-in-highway

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार दोपहर में हुए दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार दोनों छात्र-छात्रा की मौत हो गई है। बतादें कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे के आसपास ग्रेटर नोएडा से नोएडा जा रही यूपी रोडवेज की पीली बस ने एक्सप्रेसवे पर ऐडवेंट कंपनी से करीब एक किलोमीटर पहले सेक्टर-168 छपरोली कट के पास सवारी उतारने के लिए अचानक ब्रेक मार दिए। इसी बीच पीछे से तेज स्पीड में आ रही स्कूटी बस से टकराकर बस के अन्दर घुस गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी का आधे से ज्यादा हिस्सा बस के अन्दर घुस गया। उसे देखकर दोनों स्कूटी सवारों के बचने की बहुत कम उम्मीद लग रही थी। इस हादसे में स्कूटी सवार बीटेक की छात्रा व छात्र घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों घायलों को जेपी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। इस बीच चालक बस छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल कोतवाली एक्सप्रेसवे पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक ग्रेटर नोएडा के निजी इंस्टिट्यूट के छात्र– छात्रा थे। मृतकों के नाम उत्कर्ष सिंह और वैष्णवी गुप्ता है। वही मृतक उत्कर्ष सिंह मूलरूप से प्रयागराज का रहने वाला है और मृतिका वैष्णवी गुप्ता वाराणसी की रहने वाली है। दोनों बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र थे और हॉस्टल में रहते थे। रविवार दोपहर 12:15 बजे स्कूटी से दोनों परी चौक से नोएडा की तरफ आ रहे थे। उत्कर्ष स्कूटी चला रहा था जबकि वैष्णवी पीछे बैठी थी। जैसे ही दोनों सेक्टर-168 छपरोली कट के पास पहुंचे, उनके आगे चल रही एक तेज रफ्तार रोडवेज बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। उत्कर्ष ने भी ब्रेक लगाने की कोशिश की। लेकिन दूरी कम होने के चलते स्कूटी बस में घुस गई। आधी स्कूटी बस में अंदर फंस गई। हादसे में उत्कर्ष और वैष्णवी गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क पर तड़प रहे दोनों घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से जेपी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान पहले उत्कर्ष और फिर वैष्णवी ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी है। बताया जा रहा है कि बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस इस दुर्घटना को लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गई है।

यह भी पढ़ें:

उज्बेकिस्तान में स्थापित होगी शारदा यूनिवर्सिटी