ग्रेटर नोएडा: बुधवार को सामाजिक संस्था एक्टिव सिटीजन सहित शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने ग्रेटर नोएडा ऑथॉरिटी के सहयोग से शहर में साफ-सफाई सप्ताह प्रारंभ किया। साफ सफाई सप्ताह कार्यक्रम के पहले दिन सभी सामाजिक कार्यकर्ता, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी एवं कर्मचारी अल्फा-1 की कमर्शियल बेल्ट में इकट्ठा हुए। उसके बाद सभी लोग साफ सफाई के प्रति जागरूकता फ़ैलाते हुए यहाँ से पैदल मार्च करते हुए सेक्टर अल्फा-1 व अल्फा-2 की गलियों तक गए।
इस अभियान में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ओर से मुख्य प्रवन्धक एससी अरोड़ा व वरिष्ठ प्रवन्धक विकाश कुमार ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।
सामाजिक संगठनों की ओर से उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत, एक्टिव सिटीजन टीम के हरेन्द्र भाटी, आलोक सिंह, ओम रायज़ादा, सतीश अधाना, देवेंद्र टाइगर, कुल्दीप मलिक, गौरव सत्यार्थी, किरन पाल चौहान, मोनू गुर्जर, गीता मिश्रा, सुनील प्रधान, कमल सचदेवा, राहुल नंबरदार, रमेश चंदानी, महेश भाटी नीरज सिंह. प्रमोद प्रजापति, पंकज, योगेन्द्र त्यागी, आदि उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें:
एक्टिव सिटीजन टीम ने बेसहारा लोगों के लिए ग्रेटर नोएडा में खोला रैन बसेरा