harsh-firing

ग्रेटर नोएडा: दादरी कोतवाली क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गांव में बुधवार शाम को सगाई समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान 14 वर्षीय किशोर को गोली लग गई। गम्भीर रूप से घायल किशोर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद समारोह में अफरा तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक किशोर आठवीं कक्षा का छात्र था।

पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों व आयोजक समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक दादरी क्षेत्र के घोड़ी बछेड़ा गांव निवासी जगदीश के बेटे की बुधवार को सगाई थी। समारोह में बड़ी संख्या में रिश्तेदार, ग्रामीण व सगे संबंधी शामिल थे। देर शाम सगाई समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। बताया जाता है कि इस दौरान तीन युवक तमंचे से हर्ष फायरिंग कर रहे थे। तमंचे से निकली गोली समारोह में शामिल गांव के ही गौरव (14) पुत्र रूप सिंह को लग गई, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।

इस घटना से अफरा तफरी मच गई। आठवीं कक्षा के छात्र गौरव को आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फायरिंग करने वाले युवकों की तलाश कर रही है। कोतवाली प्रभारी रामसेन सिंह ने बताया कि सगाई समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से बच्चे की मृत्यु हो गई है। इस मामले में कार्यक्रम के आयोजक एवं फायरिंग करने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें

एक्सपो मार्ट में दवाओं की नई टेक्नोलॉजी पर तीन दिवसीय फार्मा एक्सपो का आगाज