Tenants in Delhi will also get free electricity and water

Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर राजनितिक पार्टियां मतदाताओं को रिझाने के लिए एक से बढ़कर एक घोषणायें करती जा रही है। कल बीजेपी ने दिल्ली वासियों के लिए मुफ्त बिजली पानी से लेकर तमाम तरह की लोकलुभानवी योजनायें अपने चुनावी संकल्प पत्र के माध्यम से जारी की।

वहीँ आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नहले पे दहला मारते हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक और बड़ी घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी का लाभ नहीं मिल रहा है। चुनाव बाद जब हमारी सरकार बनेगी तो हम ऐसी योजना लाएंगे जिससे किरायेदारों को मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस योजना से पूर्वांचली समाज को बड़ा लाभ मिलेगा।

अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के ऊपर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ को लेकर दावा किया कि बीजेपी ने इसकी स्क्रीनिंग रुकवा दी है। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आईटीओ पर आज एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जानी थी। दिल्ली पुलिस ने इसकी स्क्रीनिंग रोक दी। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था। यह पत्रकारों के लिए प्राइवेट स्क्रीनिंग थी। बीजेपी डरी हुई है। AAP पर बनी फिल्म की स्क्रीनिंग अवैध तरीके से रोक दी गई। डॉक्यूमेंट्री में यह दिखाया जाना था कि कैसे AAP ने बीजेपी की साजिशों का सामना किया। प्राइवेट स्क्रीनिंग के लिए चुनाव आयोग की अनुमति की आवश्यकता नहीं होती।’

बीजेपी का संकल्प पत्र ‘केजरीवाल पत्र’ है

केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने सरे आम खुले में स्वीकार किया कि दिल्ली में केजरीवाल की ढेरों कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं हैं जिसका लाभ बीजेपी वालों के परिवारों को भी मिल रहा है। हमें राजनीति करनी नहीं आती, काम करना आता है और काम ऐसा करते हैं कि हमारे विरोधी भी उसकी तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र नहीं है बल्कि ‘केजरीवाल पत्र’ है कि दिल्ली में केजरीवाल की सभी योजनाओं को जारी रखेंगे। बीजेपी का कहना है ‘केजरीवाल वाले सारे काम करने के लिए बीजेपी को वोट दो।’ केजरीवाल वाले सारे काम तो केजरीवाल ही ज्यादा अच्छे करेगा, फिर कोई बीजेपी को वोट क्यो दे?

महिला सम्मान योजना

केजरीवाल इससे पहले दिल्ली की जनता से कई वादे कर चुके हैं। महिला सम्मान योजना के तहत महिलाओं के लिए पहले हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है। महिलाओं को डीटीसी की बसों में मुफ्त यात्रा जारी रखने की बात भी कही गई है।

आम आदमी पार्टी की संजीवनी योजना

आम आदमी पार्टी ने इस क्षेत्र में संजीवनी योजना का एलान किया है। हालांकि, इसके तहत अभी फिलहाल बुजुर्गों को ही मुफ्त इलाज का लाभ देने का प्रावधान रखा गया है। संजीवनी योजना के अंतर्गत दिल्ली में 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के इलाज के लिए खर्च की सीमा को तय नहीं की गई है। इलाज के दौरान जितना खर्चा होगा, वह पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। इतना ही नहीं बुजुर्गों के लिए अलग से पेंशन की व्यवस्था करने का भी वादा किया गया है।