श्री गुरु मानिक नाथ सर्वजन कल्याण सेवा संस्था दिल्ली द्वारा सूरघाट वजीराबाद में दसवाँ उत्तराखंड लोक पर्व उत्तरैणी मकरैणी पारम्परिक विधि विधान से मनाया गया।

इस अवसर पर प्रातः कालीन 4 : 00 बजे ब्रह्ममूर्त में स्नान, हवन कर प्रसाद रूप में खिचड़ी खीर का प्रसाद बांटा गया। जिसमें उत्तरांचल भ्रात्रि सेवा संस्थान दिल्ली के सेवा मित्रों ने सहयोग कर अपनी भागीदारी दी। इस वर्ष करोना संक्रमण को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। महासचिव लखपत भंडारी नेगी ने बताया कि हर वर्ष लोक पर्व उत्तरैणी मकरैणी पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर की करीब 50 कीर्तन मंडली अपनी प्रस्तुति देती थी। साथ ही बच्चों व अन्य कलाकार भी हिस्सा लेते थे। परन्तु इस बार करोना गाइड लाइन को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम को रद्द करते हुए इस आयोजन को छोटा करना पड़ा।

सभी ने भगवान गुरू मानिक नाथ जी से प्रार्थना करते हुए कहा कि कोरोना रूपी इस बीमारी से जल्द से निजात दिलाकर सब का जीवन खुशहाल बनाए। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष उत्तराखंड के लोकपर्व उत्तरैणी मकरैणी को थमूधाम से मनाया जाएगा।

कार्यक्रम में गुरू भक्तों के साथ उपस्थित रहे संरक्षक जय सिंह राणा,  अध्यक्ष उमेश सिंह गाड़ी, महासचिव लखपत भंडारी नेगी, संयोजक जगमोहन बिष्ट, समाज सेवी लक्ष्मण बडोला, मनमोहन नेगी, पवन गुसाईं,  समाज प्रेमी जगत सिंह बिष्ट, ख्याली शर्मा, नित्यानंद गैरोला, युवा बिनोद भंडारी कीर्तन मंडली टीम में चंद्रकला नेगी, संगीता बिष्ट आदि उपस्थित रहे।