ग्रेटर नोएडा : बीते कुछ दिनों से दिल्ली एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। इन दिनों दिल्ली एनसीआर में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों का जीना दुशवार कर रखा है। सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना उन गरीव व बेसराहा लोगों को करना पड़ रहा है, जिनके पास न तो रहने के लिए ठीक से छत हैं, और ना ही इस कड़कड़ाती ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े या कोई दूसरा साधन। ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रह रहे ऐसे ही कई बेसहारा लोगों को सोमवार रात को उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने कंबल वितरित किये।
शहर की सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने 6 जनवरी 2025 की रात करीब 9 बजे ग्रेटर नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल के सामने, तुगलपुर, अल्फा-वन, अल्फा-2, डेल्टा फर्स्ट मेट्रो स्टेशन के पास सड़क किनारे सो रहे गरीब एवं बेसहारा लोगों को इस ठिठुरती सर्दी में कंबल वितरित किये।
गौरतलब है कि उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के सदस्य पिछले 12-14 वर्षो से लगातार सर्दियों के मौसम में शहर के आसपास बसी झुग्गियों में जाकर वहां रह रहे लोगों को कंबल एवं गर्म कपड़े वितरित करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में समिति के सदस्यों ने कल रात सड़क किनारे झुग्गियों में जाकर कंबल बांटे।
इस सामाजिक अभियान में उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष जेपीएस रावत के अलावा महासचिव राजू सनवाल, बच्ची राम रतूड़ी, तारा दत्त शर्मा, कृष्णा पंत, जीसी भट्ट, ललित काण्डपाल, शंकर काण्डपाल, संतोष शाह, सुभाष मंडेपी, हेम भट्ट, दिनेश पंवार, राजपाल सिंह आदि सदस्य सम्मिलित हुए।