new ashok nagar police station

दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज की मदद से एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार किया है. पूर्वी दिल्ली डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराया गया एक लैपटॉप, एक घड़ी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी और बैग बरामद किया है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महिला की पहचान पार्वती बाई के तौर पर हुई है. वह न्यू अशोक नगर की रहने वाली है. डीसीपी ने बताया कि न्यू अशोक नगर के डी ब्लॉक में एक के बाद एक दो घरों में चोरी के मामले की शिकायत मिलने पर जाँच टीम बनाई गई. जांच टीम एसीपी कल्याणपुरी सुनील कुमार की देख रेख में न्यू अशोक नगर थाना के एसएचओ संजय नेओली के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, हेड कांस्टेबल विजय कुमार, कांस्टेबल सुनील, कॉन्स्टेबल परवीन और महिला कॉन्स्टेबल नीलम की टीम का गठन किया गया.

इस टीम ने मामले की जांच के दौरान पाया कि इस चोरी की वारदात को महिला चोर ने अंजाम दिया है. जिसके बाद सीसीटीवी के आधार पर महिला की पहचान कर उसे न्यू अशोक नगर से चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को मौके पर से एक लैपटॉप, एक घड़ी, आर्टिफिशियल ज्वैलरी और बैग बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज है. महिला चोर से पूछताछ में अब तक नोएडा और दिल्ली के तीन चोरी के मामलों का खुलासा हुआ है.

हरीश असवाल
देवभूमि संवाद न्यूज़