ग्रेटर नोएडा : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रेटर नोएडा के रिक्रिएशन ग्रीन एरिया-1 व विजय सिंह पथिक स्पोर्टस कॉम्पलेक्स के पास मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत लोगों को वोटिंग मशीन व VVPAT के बारे में जागरुक किया गया। साथ ही लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। साथ ही लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जीएम राजीव त्यागी, एके मित्तल, शैलेंद्र सिंह, अनिल कुमार, मनजीत सिंह, सुनील प्रधान, हरेंद्र भाटी, राहुल नम्बरदार, वीर सिंह, किशन सिंह, गजेंद्र सागर, साधना सिन्हा, मनीषा शर्मा, विधा समेत कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: