पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज) के बीटेक के छात्र कार्तिकेय रंजन को अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी अमेजन वेब सर्विसेज (AWS) ने 97 लाख का सालाना पैकेज ऑफर किया है। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पैदा हुए हालातों से एक ओर दुनियाभर में लाखों लोगों की नौकरियों पर संकट आया है। यहाँ तक कि कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी इन्क्रीमेंट, प्रोमोशन पर भी रोक लगाने के साथ नई भर्ती प्रक्रिया भी रोक रखी है। परन्तु कुछ होनहार युवा भी हैं। जो इस कोरोना संकट काल में भी अपनी काबिलियत के दम पर दुनिया की टॉप कंपनियों को रिकॉर्ड पैकेज देने पर मजबूर कर रहे हैं।

मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले कार्तिकेय रंजन घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग) अंतिम वर्ष के छात्र हैं। कार्तिकेय के पिता एक प्राइवेट कंपनी में बतौर लेखाकार हैं, जबकि उनकी माता गृहणी हैं।

ईसीई के हेड ऑफ डिपार्टमेंट पुष्कर सिंह ने बताया कि कार्तिकेय रंजन को विप्रो, ग्लोबल लॉजिक और वन प्लस कंपनियों से भी ऑफर मिला था, लेकिन वार्षिक पैकेज और वैश्विक कंपनी के स्टेट‌स को देखते हुए कार्तिकेय ने अमेजन वेब सर्विसेज का चयन किया।

संस्थान के निदेशक प्रो. वाई सिंह तथा हेड ईसीईडी एवं डीन एकेडमिक प्रो. एके गौतम और पुष्कर सिंह ने बताया कि कार्तिकेय रंजन को दो मल्टीनेशनल कंपनियों से शानदार पैकेज मिला है। दो-दो मल्टीनेशनल कंपनियों में इस पैकेज को प्राप्त करने के मामले में घुड़दौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज ने पूरे उत्तराखंड में पहला स्थान प्राप्त किया है।