BEL Ghaziabad Recruitment

BEL Ghaziabad Recruitment 2022: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) द्वारा गाजियाबाद संकुल के लिए ट्रेनी इंजीनियर – 1 और प्रोजेक्ट इंजीनियर – 2 के कुल 63 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। कंपनी द्वारा जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल, कंप्यूटर साइंस ट्रेड में ट्रेनी इंजीनियर के कुल 26 पदों और इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, मेकेनिक, सिविल और इलेक्ट्रिकल ट्रेड में कुल 37 पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

BEL Ghaziabad Recruitment 2022: आवेदन प्रक्रिया

  • आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बीईएल की आधिकारिक वेबसाइट, bel-india.in पर कैरियर सेक्शन में दिए गए लिंक से या इस भर्ती लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन के पेज पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को कंपनी द्वारा निर्धारित ट्रेनी इंजीनियर के लिए 200 रुपये और प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए 500 रुपये का शुल्क भरना होगा।
  • आवेदन की प्रक्रिया अधिसूचना जारी होने के साथ ही शुरू हो चुकी है तथा उम्मीदवार 6 अप्रैल 2022 तक अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे।

BEL Ghaziabad Recruitment 2022: योग्यता मानदंड

  1. ट्रेनी इंजीनियर – 1 के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स / मेकेनिकल / कंप्यूटर साइंस में बीई/बीटेक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और सम्बन्धित कार्य का एक वर्ष का अनुभव होना चाहिए। इन पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 23 मार्च 2022 को 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  2. प्रोजेक्ट इंजीनियर -1 पदों के लिए रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में बीई/बीटक डिग्री के साथ-साथ दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु निर्धारित तारीख को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

BEL Ghaziabad Recruitment 2022 भर्ती अधिसूचना पढने के लिए यहाँ क्लिक करें