indian-railways-jobs

नई दिल्ली : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी की सौगात लेकर आया है। बतादें कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा अलग-अलग चरणों में कुल 1 लाख 30 हजार पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। जिसकी शुरुआत हो गई है। पहले चरण में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) के 35,277 पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ के अलावा भारतीय रेलवे की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर भी जारी कर दिया है। रेलवे ने 1 मार्च 2019 से विभिन्न केटेगरी के कुल 35,277 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार 5 अप्रैल 2019 तक इसके लिए फीस का भुगतान कर सकते हैं। वहीं उम्मीदवारों के चयन के लिए जून से सितंबर के बीच में इसके लिए परीक्षा का आयोजन किया जा सकता है। उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता 12वीं पास ले लेकर ग्रेजुएट तक पदों के आधार पर तय की गई है।

सभी 35,277 पद नॉन टेक्निकल पॉप्युलर कैटेगरी के हैं। 12वीं पास उम्मीदवार 10,628 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा- 1 जुलाई तक उम्मीदवारों की उम्र 18-30 वर्ष तक होनी चाहिए। ग्रेजुएट उम्मीदवार 24,649 पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा- 1 जुलाई तक उम्मीदवारों की उम्र 18-33 वर्ष तक होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट http://www.rrbcdg.gov.in/ पर देखें।

यह भी पढ़ें:

क्रिस गेल की तूफानी पारी: 8 बार लेनी पड़ीं नई गेंद, आखिरी वनडे में इंग्लैंड को मात्र 12 ओवर में हराया