Uttarakhand Board 10th 2023 Topper: उत्तराखंड बोर्ड ने आज 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। 10वीं में सुशांत और 12वीं में तनु चौहान टॉपर रहे। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी जिले के थौलधार भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कंडी-छाम के छात्र सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की मेरिट में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। मूलरूप से बिहार के बेतिया के रहने वाले सुशांत के पिता ध्रुव प्रसाद राजवंशी चिन्यालीसौड़ बाजार में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। मां ललिता देवी गृहणी हैं।
Sushant topped Uttarakhand in 10th board exam :
सुशांत ने गणित विषय में पूरे 100 नंबर पाए हैं। जबकि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत में 99-99, हिंदी में 98 और अंग्रेजी में 95 नंबर हासिल किए हैं। सुशांत ने मीडिया को बताया कि वह बगैर ट्यूशन के ही स्वयं की तैयारी से पढ़ाई करते हैं। रोजाना 4 से 5 घंटे पढ़ाई कर कठिन विषयों को लगातार पढ़ते हैं। आगे चलकर वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं।
रोडवेज बस चालक के बेटे का प्रदेश में दूसरा स्थान
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के आयुष सिंह रावत ने उत्तराखंड हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। आयुष ने हाईस्कूल परीक्षा में 98.80% अंक प्राप्त कर विद्यालय और प्रदेश का मान बढ़ाया है। छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत और शिक्षकों ने बधाई दी। छात्र आयुष रावत ने हिंदी विषय में 100, अंग्रेजी में 99, गणित में 99, विज्ञान में 97, सामाजिक विज्ञान में 99 और संस्कृत में 97 अंक प्राप्त किए हैं।
आयुष सिंह रावत के पिता बालम सिंह रावत रोडवेज में बस चालक हैं। मां अनीता रावत गृहणी हैं। आयुष ने बताया कि उसने भी बगैर ट्यूशन के सेल्फ स्टडी से ही यह मुकाम हासिल किया है। वह एक दिन में चार से पांच घंटे की पढ़ाई करते हैं। कहा उनका लक्ष्य प्रोफेसर बनना है।
तीसरी रैंक हासिल करने वाली शिल्पी बिष्ट के पिता चलाते हैं चाय मोमोज की दुकान
थौलधार भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कंडीछाम की ही छात्रा शिल्पी बिष्ट ने भी हाई स्कूल की परीक्षा में 98.6% अंक हासिल किये हैं। शिल्पी बिष्ट ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। तीसरी रैंक हासिल करने वाली शिल्पी बिष्ट के पिता जोगिन्दर सिंह कण्डीसौड़ में मोमोज और चाय की छोटी सी दुकान चलाते हैं। शिल्पी बिष्ट की माता सौंणी देवी गृहणी हैं। शिल्पी का सपना उच्च शिक्षा प्राप्त कर आईएएस बनने का है। सुशांत चन्द्र वंशी और शिल्पी बिष्ट के प्रदर्शन से स्कूल के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।
UK Board 10th Results 2023 Toppers List:
1- बीएचएसवीएम कंडीछाम टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी 99 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप पर रहे।
2- एसवीएमआईसी आवास-विकास ऋषिकेश के आयुष सिंह रावत, 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
2- एसवीएमआईसी रुद्रपुर के रोहित पांडे , 98.80 प्रतिशत अंकों के साथ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
3- बीएचएसवीएम कंडीछाम टिहरी गढ़वाल की शिल्पी 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
3- तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर के शौर्य 98.60 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
4- गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज उत्तरकाशी की कोमल कुमारी 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
4- एसवीएमआईसी एस चिन्यालीसौण के नारायण जोशी 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
4- एसवीएमआईसी उनियालसारी चंबा टिहरी निवासी आरची पुंडीर 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
4- एसवीएमआईसी जोशीमठ चमोली की स्नेहलता 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं।
4- एसवीएमआईसी गौचर चमोली के ऋषभ रावत 98.40 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे।
5- एसवीएमआईसी सेक्टर – 2 भेल रानीपुर हरिद्वार काशिश कांडपाल 98 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवे स्थान पर रहे।
5- विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा बागेश्वर की ज्योति जोशी 98 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।
5- जीएसवीएम हाईस्कूल कालाढुंगी नैनीताल के अनमोल 98 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे।
UK Board 12th Results 2023 Toppers List:
1 – जसपुर के आरएलएस चौहान एसवीएमआई कॉलेज (यूएस नगर) की तनु चौहान 97.60% अंकों के साथ प्रदेश की वरीयता सूची में अव्वल आई हैं।
2- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चिन्यालीसौण उत्तरकाशी हिमानी ने प्रदेश की वरीयता सूची में 97% अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
3- एसवीएम इंटर कॉलेज सितारगंज ऊधमसिंह नगर के राज मिश्रा ने प्रदेश की वरीयता सूची में 96.60% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
4- जीबी पंत जीआईसी खैरना नैनीताल की दीपांजलि गोस्वामी ने प्रदेश की वरीयता सूची में 96.40% अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया है।
4- साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज चुकटी देवरिया ऊधमसिंह नगर के उज्जवल सिंह बिष्ट ने 96.40% अंकों के साथ प्रदेश की वरीयता सूची में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
5- श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज धर्मपुर देहरादून के छात्र सागर नेगी ने पांचवा स्थान प्राप्त किया।