cbse exam recounting rechecking

CBSE result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 12वीं के नतीजे 13 जुलाई को आ चुके हैं जबकि जबकि 10वीं के नतीजे आज 15 जुलाई को जारी किये गए हैं। इसके साथ ही अब सीबीएसई ने दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों को MARKS VARIFICATION (अंकों का सत्यापन) और RE-EVALUATION (पुनर्मूल्यांकन या रीचेकिंग) कराने का मौका दिया है। सीबीएसई ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के स्टूडेंट्स के लिए मार्क्स वेरिफिकेशन और री-इवैल्युएशन के संबंध में नोटिस जारी कर दिया है। अगर आप अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं, आपको लगता है कि अपेक्षा के अनुसार अंक नहीं मिले हैं, तो आपके पास अपने मार्क्स की दोबारा जांच कराने का मौका है। साथ ही आप अपनी आंसरशीट की फोटोकॉपी भी पा सकते हैं। इन तीनों (स्टेप) प्रक्रियाओं के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। तीनों स्टेप बारी बारी से एक ही कॉपी पर फॉलो किए जाएंगें। यानी जिसका री-टोटल (अंकों का सत्यापन) करवाया उसी की फोटो कॉपी के लिए आवेदन किया जा सकेगा और फिर आखिरी में उसी कॉपी के रीवैल्यूएशन (पुनर्मूल्यांकन या रीचेकिंग) के लिए अप्लाई किया जा सकता है। परन्तु ध्यान रहे इसमें नंबर घट सकते हैं। पूरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी नीचे बताई जा रही है।

1. MARKS VARIFICATION (अंकों का सत्यापन)   अंकों के सत्यापन यानी री-टोटल के लिए 17 जुलाई से 21 जुलाई के बीच सीबीएसई की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि छात्र को अपने अंकों को सत्यापित करने के लिए प्रति विषय 500 रुपये का भुगतान करना होगा। भुगतान ऑनलाइन ही करना होगा। अंकों के सत्यापन से प्राप्त परिणाम सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड किये जाएंगे। अंकों के परिवर्तन के मामले में छात्र को स्पीड पोस्ट या ईमेल द्वारा एक पत्र भेजा जाएगा। अगर अंकों में कोई बदलाव नहीं होता, तो परिणाम वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, लेकिन कोई पत्र या ईमेल नहीं भेजा जाएगा।

2. ANSWER SHEET PHOTOCOPY आंसरशीट की फोटोकॉपी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से शुरू होंगे। स्टूडेंट्स 2 अगस्त शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। प्रति आंसर शीट 700 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। केवल वही छात्र जिन्होंने अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन किया है, वे उन विषय की उत्तरपुस्तिकाओं की फोटोकॉपी लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। मूल्यांकन की गई उत्तरपुस्तिका या पुस्तकों की फोटोकॉपी उम्मीदवार के लॉगिन खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। केवल वे अभ्यर्थी जिन्होंने मूल्यांकन की गई उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है, वे किसी भी प्रश्न के लिए दिए गए अंकों के पुनर्मूल्यांकन को चुनौती देने के पात्र होंगे। छात्र इस प्रक्रिया के लिए 6 से 7 अगस्त के बीच आवेदन कर सकते हैं। इस तरह के अनुरोध के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

3. RE-EVALUATION (पुनर्मूल्यांकन या रीचेकिंग) – पुनर्मूल्यांकन के लिए 6 अगस्त 2020 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी, जो 7 अगस्त शाम 5 बजे खत्म हो जाएगी। केवल वे अभ्यर्थी जिन्होंने मूल्यांकन की गई उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन किया है, वे किसी भी प्रश्न के लिए दिए गए अंकों के पुनर्मूल्यांकन को चुनौती देने के पात्र होंगे। इसके लिए प्रति सवाल 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

कैसे करें आवेदन

इन तीनों प्रक्रियाओं के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। cbse.nic.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। आवेदन की फीस भी क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए भरनी होगी। ऑफलाइन आवेदन या ऑफलाइन फीस पेमेंट को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस प्रक्रिया में घट भी सकते हैं अंक

बोर्ड द्वारा जारी नोटिस के अनुसार RE-EVALUATION (पुनर्मूल्यांकन या रीचेकिंग)  या MARKS VARIFICATION (अंकों का सत्यापन) के दौरान आपके अंक बढ़ सकते हैं, या फिर घट भी सकते हैं। रिजल्ट जो भी हो, स्टूडेंट्स को नये अंक ही स्वीकार करने होंगे। अंकों में किसी तरह का बदलाव होने पर आपको अपनी पुरानी मार्कशीट सरेंडर करनी होगी। बोर्ड बदले हुए अंको के साथ नई मार्कशीट जारी करेगा।