ESIC recruitment

ESIC Recruitment 2022 सरकारी नौकरी का सपना देख रहे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अगर आप 10वीं या 12वीं पास या फिर ग्रेजुएट हैं तो आपके लिए नए साल में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने करीब 4 हजार पदों पर भर्तियां निकालीं हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन को ESIC की आधिकारिक वेबसाइट www.esic.nic.in पर जारी किया गया है।

कर्मचारी राज्य बीमा निगम की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के माध्यम से अपर डिविजन क्लर्क (UDC), स्टेनोग्राफर और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के कुल 3,847 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जनवरी, 2022 से शुरू की जाएगी। आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी। ऑनलाइन पंजीकरण जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2022 है।

यहाँ देखें किस राज्य में किस पद पर हैं कितनी वैकेंसी

State NameUpper Division ClerkStenographerMulti Tasking Staff
आंध्र प्रदेश7226
बिहार431637
छत्तीसगढ़17321
दिल्ली23518292
डायरेक्टोरेट मेडियल दिल्ली090
गोवा13112
गुजरात1366127
हरियाणा961376
हिमाचल प्रदेश29015
जम्मू-कश्मीर801
झारखंड6026
कर्नाटक1991865
केरल66460
मध्य प्रदेश44256
महाराष्ट्र31818258
नार्थ ईस्ट1017
ओडिशा30341
पुडुचेरी617
पंजाब812105
राजस्थान6715105
क्षेत्रीय कार्यालय दिल्ली030
तमिलनाडु25016119
तेलंगाना25443
उत्तरप्रदेश365119
पश्चिम बंगाल व सिक्किम1134203

 

शैक्षणिक योग्यता

  1. यूडीसी पद के लिए- उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से स्नातक होना चाहिए। उसे ऑफिस सूट और डेटाबेस के उपयोग सहित कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए।
  2. एमटीएस के लिए- 10 वीं योग्य उम्मीदवार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  3. स्टेनोग्राफर के लिए- उम्मीदवार जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से कक्षा 12 वीं या समकक्ष योग्यता प्राप्त की है, वे पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। श्रुतलेख: 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट। ट्रांसक्रिप्शन: 50 मिनट (अंग्रेजी), 65 मिनट (हिंदी) (केवल कंप्यूटर पर)।

आयु सीमा

यूडीसी और स्टेनो पद के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि अधिकतम आयु सीमा 27 है। एमटीएस के लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि यानी 15 फरवरी 2022 तक उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / विभागीय उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए – रुपया 250 प्रति पद। अन्य सभी श्रेणियों के लिए 500 रुपया प्रति पद।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड पुलिस विभाग के 493 पदों पर भर्ती का विज्ञापन हुआ जारी, यहाँ देखें पूरी डिटेल