Indian Army Recruitment

Indian Army TES 46 Recruitment 2021 : इंडियन आर्मी से जुड़कर देश सेवा की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। भारतीय सेना में हायर सेकेंड्री (10+2) के बाद तकनीकी कोर में इंट्री के विकल्प टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस) के अंतर्गत जनवरी 2022 में शुरू होने वाले टीईएस-46 कोर्स के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज (8 अक्टूबर 2021) से शुरू हो गयी है। भारतीय सेना द्वारा 10+2 टेक्निकल इंट्री स्कीम-46 भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ-साथ इस भर्ती के लिए विस्तृत अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है।

भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल https://joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। टीईएस-46 के आवेदन के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12वीं की परीक्षा PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ) विषयों में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए।  इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा इस वर्ष आयोजित की गयी JEE (MAINS) 2021 परीक्षा में समिलित हुआ होना अनिवार्य है।

चार वर्षीय इस कोर्स को पूरा करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमिशन दिया जाएगा।

  • टेक्निकल इंट्री स्कीम (टीईएस) के अंतर्गत कुल 90 पदों पर भर्ती की जाएगी।
  • टीईएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 5 वर्ष से लेकर 19.5 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गिनती 1 जुलाई 2021 तक के आधार पर की जाएगी।
  • ट्रेनिंग की अवधि कुल पांच साल होगी। इसमें बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग और टेक्निकल ट्रेनिंग शामिल है।
  • बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग एक साल की होगी, जो ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी गया में दी जाएगी।
  • टेक्निकल ट्रेनिंग चार साल की होगी, जो दो चरणों में होगी। पहला चरण प्री कमिशन ट्रेनिंग का होगा, जो तीन साल का होगा। दूसरे चरण पोस्ट कमिशन ट्रेनिंग एक साल की होगी।
  • फाइनल एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग की डिग्री प्रदान की जाएगी।
  • इसके अलावा ट्रेनिंग के चार साल सफलतापूर्वक पूरे करने वाले उम्मीदवारों को सेना में लेफ्टिनेंट की रैंक पर परमानेंट कमीशन दिया जाएगा।

Promotion Criteria and Salary Structure.

(a) Promotion Criteria. RANKPROMOTION CRITERIA
LieutenantOn commission
CaptainOn completion of 02 years
MajorOn completion of 06 years
Lt ColonelOn completion of 13 years
Colonel (TS)On completion of 26 years
ColonelOn selection basis subject to fulfillment of requisite service conditions
Brigadier
Major General
Lt General/HAG Scale
HAG+Scale (*Admissible to 1/3rd of total strength of Lt Generals)
VCOAS/Army Cdr/Lt Gen (NFSG)
COAS

PAY

Pay. RANK LEVEL (PAY IN ₹)
LieutenantLevel 1056,100-1,77,500
CaptainLevel 10B61,300-1,93,900
MajorLevel 1169,400-2,07,200
Lieutenant ColonelLevel 12A1,21,200-2,12,400
ColonelLevel 131,30,600-2,15,900
BrigadierLevel 13A1,39,600-2,17,600
Major GeneralLevel 141,44,200-2,18,200
Lieutenant General HAG ScaleLevel 151,82,200- 2,24,100
Lieutenant General HAG + ScaleLevel 162,05,400-2,24,400
VCOAS/Army Cdr/

Lieutenant General (NFSG)

Level 172,25,000/- (fixed)
COASLevel 182,50,000/-(fixed)

 

टीईएस-46 कोर्स के नोटिफिकेशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/TES-46__Notification.pdf