JMI Teaching Recruitment

JMI Teaching Recruitment 2022: जामिया मिलिया इस्लामिया ने प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऐसे में योग्य व इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए जामिया की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jmi.ac.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 2 जून, 2022 तक है। अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन सेक्शन (Teaching), द्वितीय तल, रजिस्ट्रार कार्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, जामिया नगर, नई दिल्ली-110025 को हार्ड कॉपी भेजनी भी होगी।

JMI Teaching Recruitment 2022: जामिया की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रोफेसर के 16, एसोसिएट प्रोफेसर के 11, असिस्टेंट प्रोफेसर के 21 और डायरेक्टर के 1 पद पर नियुक्तियां हो सकती हैं। इसके अलावा इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को केवल नेट बैंकिंग के माध्यम से शुल्क जमा करना होगा। यह फीस 500 रुपये होगी। इसके साथ ही शुल्क गैर-वापसी योग्य होगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

वहीं महिलाओं और दिव्यांगजनों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अधिसूचना को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरुप ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर आवेदन पत्र में कहीं कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट हो सकता है। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

भर्ती अधिसूचना पढने के लिए यहाँ क्लिक करें