Recruitment for various posts in Uttarakhand Assembly Secretariat

UK Vidhan sabha Recruitment 2021 : उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए धामी सरकार ने सरकारी नौकरियों में भर्तियों का पिटारा खोल दिया है। प्रदेश के उन युवाओं के लिए सुनहरा मौका है जो सरकारी नौकरी में जाने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

शुक्रवार को सरकार की ओर से विधानसभा सचिवालय में विभिन्न पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार विधान सभा सचिवालय में समूह ख एवं समूह ग के अंतर्गत कई पदों पर भर्ती निकाली गई है। सचिवालय द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 1 अक्टूबर और अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2021 रखी गई है। जबकि परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 नवंबर है। और लिखित परीक्षा की सूचना बाद में दी जाएगी।

शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी भर्ती विज्ञप्ति में समूह ख एवं समूह ग के कुल 33 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें रक्षक पुरुष एवं महिला के 7 पद, वाहन चालक का एक पद, कंप्यूटर सहायक के 5 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर का एक पद, सूची कार के 1 पद, सहायक फोरमैन के 2 पद, सहायक लेखाकार के 1 पद, लेखाकार के 1 पद, व्यवस्थापक के 2 पद, सहायक समीक्षा अधिकारी का एक पद, समीक्षा अधिकारी लेखा के दो पद, समीक्षा अधिकारी के 1 पद, अपर निजी सचिव के 5 पद और प्रतिवेदक के कुल 3 पदों पर भर्ती की जानी है। ऑनलाइन आवेदन के लिए अधिकारिक वेबसाइट https://ukvidhansabha.uk.gov.in पर विजिट करें।

विज्ञापन का नोटिफिकेशन