AICTE Idea Lab NIET College

बदलते हुए युग में इन्नोवेशन तथा स्किल्स पर जोर देने की जरूरत: प्रो. एमपी पुनिया

ग्रेटर नोएडा : एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन प्रो. एमपी पुनिया ने कहा कि बदलते हुए युग में इन्नोवेशन तथा स्किल्स पर जोर देने की जरूरत है, तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। सफलता हासिल करने के लिए नए प्रयोग करने होंगे। इस दिशा में शिक्षण संस्थानों को सार्थक प्रयास करने होंगे। प्रो. एमपी पुनिया ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कॉलेज में नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम तथा स्कूल ऑफ फ्यूचर स्किल्स एआईसीटीई आइडिया लैब के उद्घाटन समारोह को संबोधित रहे थे।

उन्होंने छात्रों के सर्वागीण विकास पर जोर दिया। कार्यक्रम में एआईसीटीई के मेंबर सेक्रेटरी प्रो. राजीव कुमार ने विद्यार्थियों को एआईसीटीई की छात्रवृत्ति समेत विभिन्न योजनाओं व दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए विशेष योजनाओं तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। संस्थान के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रमन बत्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग जगत की नवीनतम मांगों के अनुरूप तैयार करना है और ऐसा करने में हम कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।

संस्थान की एएमडी डॉ. नीमा अग्रवाल ने विद्यार्थियों से अच्छा इंसान बनने की अपील की। उन्होंने कहा कि  स्कूल ऑफ फ्यूचर स्किल्स एआईसीटीई आइडिया लैब इन्नोवेशन में मील का पत्थर साबित होगी।

इस मौके पर इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण जैन, मंजू जैन, डॉ. अंबु रथीनवेल, डॉ. राम कृष्णन आर, संस्थान के महानिदेशक प्रवीण सोनेजा, निदेशक प्रो.विनोद एम. कापसे, डॉ. अविजित मजूमदार, डॉ. प्रवीण पचौरी आदि उपस्थित रहे।