Mission Prayas and Bridge Course in Mathematics

पौड़ी : डाइट चढ़ीगांव द्वारा गणित विषय मे मिशन कोशिश और ब्रिज कोर्स के अंतर्गत कक्षा 6 से 9 तक गणित विषय का अध्यापन करने वाले जनपद पौड़ी के शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पहले दिन (23 जून को) 7 विकास खंडों के 323 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया जबकि दूसरे दिन (24 जून) के प्रशिक्षण में 327 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया. इस प्रशिक्षण में कक्षा 6 से 9 तक गणित विषय का अध्यापन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं सम्मिलित हुई।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डाइट के प्रवक्ता डॉ. प्रसाद उनियाल ने बताया कि प्रशिक्षण का शुभारंभ डाइट के प्राचार्य महावीर सिंह कलेठा के द्वारा किया गया और इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी जनपद पौड़ी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा जनपद पौड़ी उपस्थित रहे।

इस प्रशिक्षण में मिशन कोशिश ब्रिज कोर्स के अंतर्गत द्वारा प्रस्तावित 8 सप्ताह का सीखने के प्रतिफल और उसके आधार पर जो गतिविधियां सुझाव गई हैं उनसे संबंधित वर्कशीट कार्यपत्रक बनाने में शिक्षक और शिक्षकों से चर्चा की गई।

इस चर्चा और परिचर्चा में एससीईआरटी का प्रतिनिधित्व श्रीमती नीलम पवार के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण में संदर्भ दाता के रूप में संदीप कुकरेती सहायक अध्यापक राजकीय हाईस्कूल तल्ला बनास विकासखंड यम्केश्वर के साथ-साथ श्रीमती श्रीमती अनु अग्रवाल राजकीय हाई स्कूल चलूंगा एवं श्रीमती ममता भंडारी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लाल पानी एवं श्रीमती बेबी डरियाल राजकीय हाई स्कूल चडधार पौड़ी तथा श्रीमती संगीता उनियाल राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटद्वार के साथ ही राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज के शिक्षक मान सिंह कोहली ने प्रशिक्षण में कक्षा वार शिक्षकों से बातचीत की ।

इस कार्यशाला में ऑनलाइन शिक्षण की उपयोगिता, उपादेयता और सीमाओं पर चर्चा की गई  कि कैसे बच्चों के पास ऑनलाइन शिक्षण सुचारू रूप से पहुंचाई जाए। भारत सरकार द्वारा भारत सरकार के द्वारा जो ऑनलाइन शिक्षण के लिए मॉडल प्रस्तावित किया गया है उस पर चर्चा की गई। विशेष रुप से पीएम ई विद्या तथा इसके साथ-साथ स्वयं प्रभा पर विस्तृत रूप से बातचीत की गई। इसके बाद मिशन कोशिश के अंतर्गत प्रस्तावित ब्रिज कोर्स कक्षा 6 से लेकर 9 तक प्रत्येक कक्षा पर अलग अलग संदर्भ दाताओं के द्वारा अपना प्रस्तुतीकरण दिया गया।

इस बात पर जोर दिया गया की यथासंभव वर्तमान परिस्थितियों में बच्चों से संपर्क करने का प्रयास किया जाए और यह संपर्क बच्चों पर वर्कशीट के माध्यम से पहुंचाई जाए। जिसका विभाग द्वारा समय-समय पर मूल्यांकन में किया जाएगा ।कार्यशाला में उपस्थित राजकीय इंटर कॉलेज खोलाचौरी के शिक्षक वीरेंद्र खंक्रियाल ने पर्सनल कांटेक्ट प्रोग्राम के अंतर्गत बास्केट योजना के साथ बच्चों पर पहुंच बनाने का सुझाव दिया।

इस कार्यक्रम में संचालन कर्ता डॉ नारायण प्रसाद  उनियाल ने वर्कशीट निर्माण करने की जो भी योजनाएं  ,उसके मापदंड पर चर्चा की और उसकी कार्य रूपरेखा तथा उसके सफल क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों से आह्वान किया।

अंत में एससीईआरटी के संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप रावत के द्वारा शिक्षकों का मार्गदर्शन किया गया और कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में  में केवल शिक्षक ही ऐसी भूमिका में हैं जो छात्रों पर सीधे-सीधे संबाद व पहुंच बना सकते हैं।

कार्यक्रम के अंत में डाइट प्राचार्य डॉ महावीर सिंह कलेठा के द्वारा एससीईआरटी द्वारा प्रस्तावित मिशन कोशिश और ब्रिज कोर्स के सफल क्रियान्वयन के लिए समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार आवान किया गया और इस कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले समस्त जनपद शिक्षा अधिकारी के साथ साथ समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया।