1637 Corona cases found in Uttarakhand in one day, 623 corona positive in Dehradun

Uttarakhand Coronavirus News : उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के अब तक के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं। आज रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण में अब तक के सबसे ज्यादा 1637  नए मामले सामने आये हैं। जबकि 12 की मौत हुई है। जिसके बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,973 हो गई है। जिनमें से 21,040 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 10,397 लोगों का अभी भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीँ 414 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 122 पॉजीटिव मरीज अन्य राज्यों को भी चले गये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 65.81 % है।

राजधानी देहरादून में फूटा कोरोना बम

हालाँकि पिछले कई दिनों से देहरादून जिले में कोरोना का कहर जारी है। परन्तु आज राजधानी देहरादून में कोरोना का कहर टूट पड़ा। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में देहरादून जनपद में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 623 मामले सामने आये हैं। जबकि हरिद्वार जिले में कोरोना के 318 नए मामले सामने आये हैं। इसके अलावा 240 उधमसिंह नगर से, 211 नैनीताल से, 57 पौड़ी गढ़वाल से, 27 टिहरी गढ़वाल से, 47 उत्तरकाशी से, 16 अल्मोड़ा से, 34 पिथौरागढ़ से, 12 रुद्रप्रयाग से, 13 बागेश्वर से, 32 चम्पावत से तथा 07 मामले चमोली से सामने आए हैं।

उत्तराखंड में अब तक कोरोना covid-19 के जिलेवार मामले

जनपद कोरोना के मरीज
देहरादून7585
हरिद्वार6737
उधमसिंह नगर5887
नैनीताल4126
टिहरी1734
पौड़ी1126
अल्मोड़ा875
पिथौरागढ़669
चमोली519
उत्तरकाशी1302
बागेश्वर382
चंपावत519
रुद्रप्रयाग488
कुल31,973