पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डांगी में कार्यरत व्यायाम शिक्षक उमेश चंद्र का स्थानांतरण राइका कोटद्वार में होने पर विद्यालय परिवार एवं क्षेत्रीय जनता ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर उनके सम्मान में विद्यालय में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह मे हमारे संवाददाता एवं पूर्व पीटीए अध्यक्ष जगमोहन डांगी के साथ ही क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवियों ने शिरकत की।

इस विद्यालय के लगातार 12 साल तक पीटीए अध्यक्ष रहे जगमोहन डांगी ने बताया कि लोकप्रिय शिक्षक उमेशचंद्र की भले ही विद्यालय में व्यायाम शिक्षक पद पर तैनाती रही हो, लेकिन वह हर विषय की जानकारी रखते थे और जिस दिन विद्यालय में किसी भी विषय का शिक्षक उपलब्ध न हो उस दिन वे उसकी भी भरपाई कर देते थे। उनके सानिध्य में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न खेलो में ब्लॉक स्तर से लेकर जिला और प्रदेश तक प्रतिभाग किया। उनका व्यहार बहुत ही मिलनसार किस्म का है, वे छोटा हो या बड़ा सबके साथ से बात करते हैं।

उनके अथक प्रयासों से विद्यालय की सैकड़ो नाली भूमि पर विभिन्न प्रजाति के फलदार एवं छावदार वृक्ष लगाए गए हैं। जो पूरे कल्जीखाल विकास खंड में शायद ही कहीं और होगा। वे  सरल स्वभाव, मृदुभाषी एवं मिलनसार तथा अपने कार्य के प्रति समर्पित एवं निष्ठावान शिक्षक हैं। उनके स्थानान्तरण होने पर विद्यालय को निश्चित रूप से उनकी कमी महसूस होती रहेगी। उसकी भरपाई करना मुश्किल है। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान विद्यालय हित और छात्र हित में अनेकों रचनात्मक एवं सृजनात्मक कार्य किए हैं। विद्यालय की समस्याओं के निराकरण के लिए भी सदैव तत्पर रहते थे।

शिक्षक उमेशचंद्र डांगी विद्यालय के अलावा भी घण्डियाल क्षेत्र के युवा संगठन समिति, थानेश्वर महादेव मंदिर में होने वाले धार्मिक आयोजन, खेल आदि आयोजनों में उनकी निरंतर अहम भूमिका रही। युवा संगठन समिति घण्डियाल एवं सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर समिति थनुल शिक्षक उमेशचंद्र की उजल भाविष्य की कामना करती हैं।

इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी सज्जन सिंह नेगी, ग्राम प्रधान डांगी एवं पीटीए अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान, ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार, एसएमसी अध्यक्ष कलीराम, प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता रावत सहित समस्त शिक्षक, शिक्षाएं एवं अभिभावक सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।

इसके अलावा इस अवसर पर गत वर्ष की वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं में ब्लॉक स्तर की विद्यालय की टॉपर छात्रा कुमारी पूजा धस्माना सहित सभी पास होने वाले छात्र छात्राओं को भी विद्यालय की ओर से पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अरविंद कुमार ने किया। शिक्षक उमेशचंद्र अपनी विदाई पर विद्यालय प्रांगण में एवं डांगी गांव के पंचायत भवन में अशोक के पेड़ लगाकर गए।