श्रीनगर: भारत स्काउट गाइड जनपद पौड़ी की तृतीय चरण में 6 विकास विकासखं खंडों की तृतीय सोपान जाँच परीक्षा/रैली राजकीय कन्या इंटर कॉलेज श्रीनगर में प्रारम्भ हुई, पाँच दिवसीय जाँच परीक्षा / रैली का शुभारम्भ रविकुमार सैनी थाना- ध्यक्ष श्रीनगर गढ़वाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

स्काउट गाइड द्वारा ध्वज शिष्टाचार, स्काउट प्रार्थना एवं ध्वज गान किया गया। इस अवसर पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज श्रीनगर की बालिकाओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने स्काउट/गाइड का महत्व बताते उन्हें अच्छे नागरिक बनने को प्रेरित किया। उन्होंने स्काउट/गाइड को विभिन्न आपदाओं एवं दुर्घटना के समय पुलिस सहायता के लिए 112 डाइल करने को कहा। उन्होंने दूसरों की मदद करने के लिए तत्पर रहने को भी कहा।

खण्ड शिक्षा अधिकारी, अश्विन रावत ने छात्र-छात्राओ को तृतीय सोपान की शुभकामनाएँ दीं तथा राज्य स्तरीय जाँच परीक्षा/ रैली में सफलता प्राप्त करने के लिए तृतीय सोपान परीक्षा परीक्षा को ध्यान से करने को कहा। प्रधानाचार्य राइका श्रीनगर, स्वरूप सिंह मेहरा ने स्काउट/गाइड को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। स्थल संयोजिका मीना गैरोला ने जांच परीक्षा / रैली में सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। जिला सचिव केशर सिह असवाल मे बताया कि जनपद में कोटद्वार बैजरों के बाद यह तृतीय चरण की जांच परीक्षा /रैली है। अब तक जनपद मे 243 स्काउट एवं 194 गाइड ने इन परीक्षा में प्रतिभाग किया है। जो अपने-आप में एक उपलब्धि है।

इस अवसर पर जयदीप रावत, जब्बार हुसैन, हर्षवर्धन भट्ट, नरेश चन्द्र बिष्ट, राकेश भारती, इंदु नेगी, सरिता राजा, लता पाण्डे, ज्योति देवी, नीमा लिंगवाल आदि स्काउट मास्टर एवं गाइड कैपन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला प्रशिक्षण आयुक्त मनमोहन भट्ट ने किया।