Pauri News: पौड़ी जनपद के कोट ब्लॉक के अंतर्गत सोमवार को झरने में नहाने गए 2 युवक डूब गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। जिसके बाद दोनों के शव बरामद कर लिए हैं। घटना के बाद मृतक युवकों के घर में मातम छाया हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कोट ब्लॉक के ग्राम खड़ेत निवासी दो युवक सोमवार शाम को गांव से कुछ दूर गैंठीछेड़ा झरने में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान दोनों युवक झरने के नीचे बह रहे बरसाती गधेरे में डूब गए। ग्रामीणों ने युवकों के नदी में डूबने की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल से युवकों के कपड़े फोन और जूते मिले।
जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, टीम ने इस दौरान एक युवक का शव झरने से बरामद कर लिया। वहीँ ज्यादा अँधेरा होने के कारण दूसरे युवक का पता नहीं लग सका। जिसके बाद SDRF टीम द्वारा आज सुबह दूसरे युवक की खोजबीन हेतु संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आज सर्चिंग करते हुए SDRF टीम द्वारा दूसरे युवक का शव भी बरामद कर लिया गया। जिसे अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
मृतकों का विवरण:
- रविन्द्र सिंह पुत्र वीरेंद्र प्रसाद, उम्र- 20 वर्ष
- प्रियांशू पुत्र मदन सिंह, उम्र- 18 वर्ष
दोनों ग्राम- खड़ेत, पौड़ी गढ़वाल के निवासी है।