पौड़ी गढ़वाल में भालू के हमले से युवक की मौत

सतपुली : तहसील लैन्सडौन के अन्तर्गत पैनलगांव में बकरी चुगा रहे ग्रामीण अर्जुन सिंह पर भालू ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। मुतक का पोस्टमार्टम कर मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में पचास हजार की अनुग्रह राशि दी गई है। भालू के हमले के बाद पैनलगावं क्षेत्र में भालू का आतंक व्याप्त हो गया है। ग्रामीणों ने शासन से भालू के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को दोपहर लैन्सडौन तहसील के तल्ला बदलपुर पटटी के पैनलगांव निवासी अर्जुन सिंह पुत्र स्व. आनन्द सिंह गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर जगंल में गाय बकरी चुगा रहा था. इतने में सामने से भालू ने उस पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया। अर्जुन सिंह की पत्नी रजनी देवी द्वारा घटना की जानकारी गांव वालो को दिये जाने पर ग्रामीण घायल अर्जुन सिंह को इलाज के लिए ले गये परन्तु गांव से तीन किलोमीटर दूर पीपलचैड़ में उसकी मृत्यु हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक राजेन्द्र लाल घटना स्थल पर पंहुचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कोटद्वार भेज दिया गया। मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता के रूप में पचास हजार की अनुग्रह राशि भी दी गई है। भालू के हमले से हुई मौत से जंहा ग्रामीणों में मातम पसर गया है वही समूचे क्षेत्र में भालू का आतंक भी व्याप्त हो गया है।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’