sanitation-in-greater-noida

ग्रेटर नोएडा: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्रेटर नोएडा के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन एवं साफ सफाई का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने इसके लिए 100 टीमें बनायी हैं। एन टीमों ने शहर के सेक्टरों व आसपास के गांवों में वृहद स्तर पर अभियान चलाते हुए सेनेटाइजेशन के साथ साथ साफ सफाई का कार्य आरंभ कर दिया है। साथ ही कार्यालय में एक वार रूम भी स्थापित किया गया है। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा 45 सेक्टर प्रभारी बनाए गए हैं।

Greater-Noida-authority

प्राधिकरण सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सेनेटाइजेशन एवं साफ सफाई का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। सोमवार की प्राधिकरण की टीमों द्वारा शहर के बीटा-1, स्वर्णनगरी, सेक्टर-37, ओमीक्रॉन-3, पी-4, पुलिस कमिश्नर ऑफिस, सूरजपुर टेकजोन-7, सेक्टर-1, सेक्टर-2 आदि सेक्टरों, पार्कों, सार्वजनिक शौचालय, बस स्टैंड,  पेट्रोप पंपों, मार्केट, सार्वजनिक स्थलों, सामुदायिक केंद्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों कुलेसरा, ऐमनाबाद, ऐच्छर, सूरजपुर, सादोपुर,जलपुरा, चिपियाना, खैरपुर गुर्जर, हबीबपुर, सुनपुरा,मिलक लच्छी, रोजा जलालपुरा, वैदपुरा, सादुल्लापुर आदि गांवों में सेनेटाइजेशन एवं साफ सफाई की गई। इसके साथ ही प्राधिकरण द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया रहा है।

यह भी पढ़ें:

कोरोना वायरस के दो नए मामले आने पर ग्रेनोवेस्ट की निराला ग्रीनशायर सोसायटी को किया सील