Ayushman cards in Arogya Swasthya Mela

नोएडा : जनपद में रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में करीब 2745 लोगों ने भाग लिया। जनपद के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया। इस मौके पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के करीब 220 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने बताया स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य विभाग के 65 चिकित्सकों और 195 पैरा मेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवा प्रदान की।

जिला मलेरिया अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया जनपद के 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में 2745 लोगों ने उपचार और जांच का लाभ लिया। इनमें 1129 पुरुषों, 1089 महिलाओं व 527 बच्चों का उपचार किया गया। चर्म रोग के 529, श्वांस रोग (अस्थमा) के 522, उदर रोग के 395, उच्च रक्तचाप के 28, मधुमेह के 89, हेपेटाइटिस बी के 13, आंखों के 14, लिवर के 125 मरीजों ने उपचार एवं परामर्श लिया। उन्होंने बताया मेले में 361 लोगों की कोरोना की जांच की गयी। इनमें एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया। अलग-अलग बीमारियों वाले 11 मरीजों को उपचार के लिए उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों के लिए संदर्भित किया गया जबकि एक मरीज को सर्जरी के लिए रेफर किया गया। जांच के दौरान सात मरीज ऐसे पाये गये, जिनमें टीबी जैसे लक्षण थे। 29 लोग एनीमिक पाये गये।

मलेरिया अधिकारी ने बताया लोगों को जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए प्रत्येक रविवार को शहरी व ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले के दौरान सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाता है। सभी केंद्रों पर पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर , रैपिड जांच किट और आवश्यक दवा सहित समस्त व्यवस्थाएं उपलब्ध रहती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले को लेकर लोगों की रुचि बढ़ी है, लगातार स्वास्थ्य लाभ लेने वालों की संख्या बढ़ रही है।