corona-positive-noida

ग्रेटर नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को जिले में 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं। जिसके बाद अब गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। इनमें से ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 15, नोएडा के सुपर स्पेशलिटी चाइल्ड अस्पताल में 29 और 3 मरीजों का उपचार ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में किया जा रहा है। इस तरह कुल 51 मरीजों का उपचार चल रहा है। 12 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से घर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार शाम को 45 टेस्ट रिपोर्ट मिली हैं।  जिनमे से तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।  इनमे से 2 लोग नोएडा के तथा एक ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है।  पहला मरीज नोएडा के सेक्टर 50 नोएडा,  दूसरा सेक्टर 93 एल्डिको नोएडा में रहता है जबकि तीसरा कोरोना पॉजिटिव केस ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी हाउसिंग सोसायटी का है। 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा ग्रेटर नोएडा की सिल्वर सिटी सोसाइटी में संक्रमित पाई गई है। जिसे शारदा अस्पताल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया है।

इससे पहले कोरोंना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर सहित प्रदेश के 15 जिलों के चिन्हित हॉटस्पॉट्स को कल रात 12 बजे से 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक सील कर दिया गया है। गौतमबुद्ध नगर में कुल 22 हॉटस्पॉट्स को चिन्हित कर सील किया गया है।